Homeउत्तर प्रदेशमायावती ने काटा टिकट तो नाराज नेता ने थामा अखिलेश यादव का...

मायावती ने काटा टिकट तो नाराज नेता ने थामा अखिलेश यादव का हाथ

Lok Sabha Election 2024 के बीच बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा ने मंगलवार को शिव प्रताप यादव को मौका दिया है. सपा मुखिया अखिलेश की पत्नी और मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ बसपा ने प्रत्याशी बदल दिया है. गुलशन देव शाक्य का टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.  इससे पहले पार्टी ने गुलशन शाक्य को प्रत्याशी बनाया था. हालांकि टिकट कटने के बाद गुलशन ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के नामांकन में भी पहुंचे. नामांकन के बाद प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने गुलशन शाक्य का टिकट जाने पर प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा कि गुलशन अपने समाज के लिए काम करना चाहते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा ने भारतीय जनता पार्टी के दबाव में प्रत्याशी बदला है.

डिंपल के नामांकन के बाद एक प्रेस वार्ता में अखिलेश ने यह भी कहा कि BJP कोविड वैक्सीन का बहुत प्रचार कर रही थी लेकिन उससे भी पैसा लिया गया. सपा प्रमुख ने कहा कि खबरें और आकड़े आ रहे है उसके अनुसार बेरोजगारी चरम पर है, कन्नौज का ब्रजपाल जिसने आत्म हत्य कर ली थी उसने डिग्री जलाकर आत्महत्या कर ली थी.

डिंपल बोलीं- समझ नहीं पाएगी बीजेपी
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि जो विश्व गुरू बनाना चाहते है उनके शासन में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की, ये वही है जो किसानों के लिए काले कानून ला रहे थे. किसानों के किसी फसल के दाम दोगुने नहीं हुए. चौधरी चरण सिंह ने जिसके लिए संघर्ष किया क्या MSP को कानूनी अधिकार दिये. अभी तक 10 बार पेपर लीक हो चुके हैं, ये आरक्षण नहीं देना चाहते इसलिए पेपर लीक करवाते है.

दूसरी ओर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने एमपी के सीएम मोहन यादव और बसपा प्रत्याशी शिव प्रसाद यादव के सवाल पर कहा  ि मैं समझती हूँ विपक्ष वोट काटने के हथकंडे अपनाने में भाजपा जुटी है। मगर मैनपुरी की जनता तैयार है. सपा संरक्षक ⁠मुलायम सिंह यादव के सिम्पथी वोट पर डिंपल ने कहा कि ये सिम्पथी की नहीं भावनाओं की बात है, जिसे भाजपा कभी समझ नहीं पाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular