Homeउत्तर प्रदेशयूपी में सबसे धनी उम्मीदवार कौन? कितने हैं अरबपति, जानें

यूपी में सबसे धनी उम्मीदवार कौन? कितने हैं अरबपति, जानें

लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी प्रक्रिया जारी है. यूपी की कुल 80 सीटों में पांच अरबपति प्रत्याशी भी है. 40 प्रतिशत से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार भी है. भाजपा के सबसे ज्यादा 74, बहुजन समाज पार्टी के 60, समाजवादी पार्टी के 58 व कांग्रेस के 14 उम्मीदवार करोड़पति है.

छोटे राजनीतिक दलों व निर्दलीय को मिला लें तो 163 करोड़पति उम्मीदवार भी मैदान में है. सबसे अमीर प्रत्याशी मथुरा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी है. इनकी संपत्ति 278 करोड़ रुपये की है. दूसरे नंबर झांसी से भाजपा के उम्मीदवार अनुराग शर्मा है. उनकी संपत्ति 212 करोड़ रुपये की है. बरेली से सपा के उम्मीदवार प्रवीण सिंह एरन की संपत्ति 182 करोड़ रुपये की है. सहारनपुर से बसपा के उम्मीदवार माजिद अली की संपत्ति 159 करोड़ है.  फिरोजाबाद से सपा उम्मीदवार अक्षय यादव की संपत्ति 136 करोड़ रुपये की है.

कितने उम्मीदवार है करोड़पति
सुल्तानपुर से भाजपा की मेनका गांधी की संपत्ति 97 करोड़, उन्नाव से सपा की अन्नु टंडन की संपत्ति 79 करोड़ और सहारनपुर से चुनाव लड़ रही तस्सीम बानो की संपत्ति 78 करोड़ है. फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल की संपत्ति 64 करोड़, कैसरगंज से भाजपा के करण भूषण सिंह की संपत्ति 49 करोड़ और घोसी से सपा के राजीव राय की संपत्ति 49 करोड़ संपत्ति है.

वहीं प्रतापगढ़ से सपा के शिवपाल सिंह पटेल की संपत्ति 46 करोड़ और गोरखपुर से भाजपा के रवि किशन की संपत्ति 43 करोड़ है. मैनपुरी से सपा की डिम्पल यादव और कन्नौज यादव की संपत्ति 42-42 करोड़ है. महाराजगंज से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी की संपत्ति 41 करोड़ है. गोंडा से भाजपा के कीर्तिवर्धन सिंह की संपत्ति 37 करोड़ और कानपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी आलोक मिश्रा की संपत्ति 35 करोड़ रुपये की है.

कई निर्धन उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में 
चुनावी रण में खीरी से उत्तर प्रदेश रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार कुमारी पंचशिला आनंद की संपत्ति शून्य है. प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय राम कुमार यादव की कुल संपत्ति 1,686 रुपये है. मछलीशहर से निर्दलीय सुबास की संपत्ति 10 हजार, आगरा से निर्दलीय हसनुराम अम्बेडकरी की संपत्ति 12,000 रुपये हैं. एटा से निर्दलीय कैलाश कुमार की संपत्ति 19,000 रुपये व र रवि कुमार की कुल संपत्ति 21,000 रुपये है.

गोरखपुर से अल हिन्द पार्टी के श्री राम प्रसाद की संपत्ति 25,000 रुपये, मछलीशहर से समाज परिवर्तन पार्टी से चुनाव लड़ रहीं उर्मिला की संपत्ति 34,000 रुपये, चंदौली से निर्दलीय संतोष कुमार की संपत्ति 38,000 रुपये और महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामप्रीत की संपत्ति 50,000 रुपये है.

RELATED ARTICLES

Most Popular