आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को बीजेपी की केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 24 घंटे आप तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री की निगरानी कर रहे हैं. पीएमओ, पीएम और एलजी सारे नियम कायदे तोड़कर अरविंद अरविंद केजरीवाल की सीसीटीवी के जरिए निगरानी कर रहे हैं.
संजय सिंह ने कहा कि पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि पीएम मोदी चुनाव को खत्म करने जा रहे हैं. संविधान को खत्म करने जा रहे हैं. सूरत एक झांकी है और देश बाकी है. देश के लोगों को याद रखना है कि यह देश का अंतिम चुनाव है.
इससे पहले संजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल के लिए यातना गृह बन गया है. हिटलर ने भी अपने विरोधियों के लिए यातना गृह बनवाया था.
संजय सिंह ने और क्या कहा?
क्या हमसे हमारी आजादी छीन ली जाएगी, बोलने की आजादी, जीने की आजादी?
पीएम मोदी और पीएमओ अरविंद अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे CCTV में देखते हैं.
पीएम मोदी आप क्या देखते हैं अरविंद केजरीवाल कितना बीमार हुए?
अरविंद केजरीवाल को दवा तो नहीं मिल रही?
अरविंद केजरीवाल को खाना तो नहीं मिल रहा?
अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन तो नहीं मिल रही?
अरविंद केजरीवाल की इंसुलिन बंद करने से उनकी किडनी कितनी खराब हुई?
उनका लीवर कितना खराब हुआ?
वो इंसुलिन के बिना कितना तड़प रहे हैं?
आख़िर क्या देखते हैं आप अरविंद केजरीवाल का मनोबल कितना गिरा, अरविंद केजरीवाल कितना झुका, कितना टूटा?
पीएम मोदी क्या देखते हैं आप, अरविंद केजरीवाल क्या खा रहे हैं?
कैसे सो रहे हैं?
कैसे पढ़ रहे हैं?
क्या लिख रहे हैं?
आखिर क्या देखते हैं आप जब आपको पूरे देश के युवाओं के रोजगार की चिंता करनी चाहिए, किसानों के आत्महत्या की चिंता करनी चाहिए, महिलाओं की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए आप अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हैं.
आपके इस अत्याचार से अरविंद केजरीवाल के बूढ़े माता-पिता दुखी हैं, उनकी पत्नी को चिंता होती है उनके स्वास्थ्य की, देश के लोग जो अरविंद केजरीवाल को बेहद प्यार करते हैं उनका मन आपके इस अन्यायपूर्ण आचरण से दुखी है.
आखिर क्या गुनाह है अरविंद केजरीवाल का?
ये कि उन्होंने दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी अच्छा इलाज दिया बिजली पानी फ्री किया.
आपने LG को भी अरविंद केजरीवाल की निगरानी में लगा दिया है.
उनका ऑफिस भी 24 घंटे CCTV में अरविंद केजरीवाल को देखता है
वो दिल्ली का काम छोड़कर अरविंद केजरीवाल को कैसे प्रताड़ित किया जाए, इसकी योजना बनाते रहते हैं.
अरविंद केजरीवाल तो IRS की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए, मुख्यमंत्री की कुर्सी से 49 दिन के बाद इस्तीफा दे दिया.दुनिया की सबसे बेहतरीन सरकार दिल्ली में चला रहे हैं और आप उनके पीछे क्यों पड़े हैं?
आपको अरविंद केजरीवाल से कंपीटिशन करना है तो स्कूल बनवाइए, अस्पताल बनवाइए, बिजली-पानी फ्री दीजिए, काम की राजनीति कीजिए, तानाशाही से दुनिया का कोई देश आगे नही बढ़ा, आप कितनी भी कोशिश कर लें अरविंद केजरीवाल न रुकेगा न झुकेगा.हां याद आया आप तो देखते होंगे पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल झाड़ू भी लगा रहे हैं, जितना वो जेल में झाड़ू लगाएंगे उतना आपकी पार्टी बाहर साफ होगी.