कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से अभी तक उम्मीदवार का एलान न किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा है कि कैसरगंज में भारतीय जनता पार्टी की किसी से लड़ाई नहीं है.
उन्होंने कहा, “अभी हम प्रत्याशी तो हैं नहीं लेकिन कैसरगंज लोकसभा के अंदर भारतीय जनता पार्टी की किसी से लड़ाई नहीं है. दो लाख 87 हज़ार के अंतर से पिछली बार जीते थे, इस बार कार्यकर्ताओं ने नारा दिया है पाँच लाख का.”
ये पूछे जाने पर कि क्या इस बार भी पार्टी उन्हें ही उम्मीदवार बनाएगी, उन्होंने कहा “अब अगर ईश्वर ने तय कर रखा है कुछ तो क्या कर सकते हैं लेकिन हम प्रबल दावेदार हैं. हम तो 99.9 फ़ीसदी लड़ेंगे, 0.1 फ़ीसदी बाकी रहेगा.”
टिकट फ़ाइनल करने में देरी की वजह पर उन्होंने कहा, “विपक्ष ने अभी तक उम्मीदवार का एलान नहीं किया है इसलिए बीजेपी ने भी नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि कैसरगंज बीजेपी की सीट है. यहां एक घंटा पहले भी प्रत्याशी घोषित करेंगे तो कैसरगंज मोदी जी को वोट करेगा.”
उन्होंने कहा कि ‘पार्टी ने अभी तक उनका टिकट नहीं काटा है. कैसरगंज के लिए मोदी जी को विचार करने की आवश्यकता नहीं है.’
बृजभूषण शरण सिंह बीते साल उस समय चर्चा में आए थे जब देश की कई जानी-मानी महिला पहलवानों ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ़्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में लंबे समय तक धरना-प्रदर्शन किया था.
बृजभूषण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष थे लेकिन बाद में उन्हें ये पद छोड़ना पड़ा था. उनकी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है, जिससे उनके टिकट कटने की अटकलें तेज़ हो गई हैं.