Homeदेश विदेशयूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सिंगापुर की यात्रा पर क्यों जा रहे...

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सिंगापुर की यात्रा पर क्यों जा रहे हैं

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की एक अहम सुरक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर की यात्रा करेंगे. ज़ेलेंस्की रूस के सैन्य अभियान के ख़िलाफ़ यूक्रेन की सुरक्षा के लिए समर्थन जुटाने की कोशिशें कर रहे हैं.बैठक में ज़ेलेंस्की का भाषण रविवार को होगा.

इससे पहले अमेरिकी के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि इंडो-पैसिफिक यानी हिंद-प्रशांत क्षेत्र अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है.उन्होंने कहा कि अमेरिका तब तक सुरक्षित है जब तक एशिया सुरक्षित है.

ऑस्टिन ने चीन के उन आरोपों को खारिज किया जिसमें दावा किया गया कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका अपना प्रभाव बनाना चाहता है.

वहीं, यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर ख़ारकीएव पर रूस का दबाव बढ़ता जा रहा है.ये शहर रूस से महज़ 24 किलोमीटर दूर है.

अमेरिका ने यूक्रेन को ख़ारकीएव क्षेत्र के पास रूस की सीमा के अंदर हमला करने के लिए अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है.

ज़ेलेस्की का कहना है कि अमेरिका के इस फैसले से यूक्रेन को ख़ारकीएव के आस-पास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों की सुरक्षा करने में मदद मिलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular