Homeखेल कूदपेरिस ओलंपिक के पहले फुटबॉल मैच में क्यों हुआ हंगामा, दो घंटे...

पेरिस ओलंपिक के पहले फुटबॉल मैच में क्यों हुआ हंगामा, दो घंटे तक रुका रहा खेल

पेरिस ओलंपिक के पहले फुटबॉल मैच में मोरक्को ने अर्जेंटीना को हराया. मगर ये मैच दूसरे कारणों से चर्चा में है.

फैंस के बवाल और अफरा-तफरी के बीच मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच खेले गए फुटबॉल मैच को करीब दो घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा.

ओलंपिक के पहले फुटबॉल मैच में मोरक्को ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. मोरक्को की इस जीत को विवादित बताया जा रहा है.

मैच खत्म होने के क़रीब मोरक्को 2-1 से आगे चल रहा था. अर्जेंटीना के क्रिस्टियन मेडिना ने दूसरे हाफ के अंत में 15 मिनट के इंजरी टाइम के 16वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-2 कर दिया था.

मेडिना के बराबरी वाले गोल को दागने के बाद जश्न मना रही अर्जेंटीना की टीम पर बोतलें और कप फेंके गए. फेंकी गई कुछ बोतलें खिलाड़ियों और स्टाफ के पास आकर गिरीं.

मोरक्को के रंग की जर्सी पहने हुए कुछ दर्शकों को पिच की तरफ दौड़ते देखा गया, जिन्हें मैदान से बाहर निकाल दिया गया. पुलिस के आने के बाद रेफरी ने खिलाड़ियों को भी मैदान से बाहर निकाल दिया.

फैंस के बवाल और अफरा तरफी के कारण काफी देर के बाद बिना किसी दर्शक के मैच दोबारा शुरू हुआ.

वीएआर रिव्यू के आधार पर अर्जेंटीना के इंजरी टाइम में किए गोल को खारिज कर दिया गया, जिससे मोरक्को 2-1 से मैच जीतने में कामयाब रहा.

मोरक्को की तरफ से दोनों गोल सौफियान रहीमी ने किए.

रहीमी ने पहला गोल हाफ टाइम से ठीक पहले किया और दूसरा गोल दूसरे हाफ की शुरुआत में पेनल्टी के रूप में किया .

RELATED ARTICLES

Most Popular