Homeटेक न्यूज़भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होगा Realme Pad 2 का वाई-फाई वेरिएंट

भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होगा Realme Pad 2 का वाई-फाई वेरिएंट

रियलमी अपने एक पुराने टैबलेट का नया वेरिएंट इंडिया में लॉन्च करने वाली है. रियलमी के इस टैबलेट का नाम Realme Pad 2 है, जिसे कंपनी ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था, लेकिन तब कंपनी ने इस फोन का LTE कनेक्टिविटी वेरिएंट लॉन्च किया था. अब कंपनी इस टैबलेट का वाई-फाई वेरिएंट लॉन्च करने वाली है.

रियलमी का नया टैबलेट

रियलमी पैड 2 वाई-फाई वेरिएंट के फीचर्स वैसे ही होंगे जैसे एलटीई वेरिएंट का है. यह टैबलेट ग्रे और ग्रीन कलर के ऑप्शन में आएगा. रियलमी के इस टैबलेट को कंपनी 15 अप्रैल को लॉन्ट करने जा रही है. आपको बता दें कि इसी दिन रियलमी अपनी नई पी सीरीज के स्मार्टफोन्स भी लॉन्च करने जा रही है. इस नई सीरीज के तहत कंपनी Realme P1 और Realme P1 Pro को लॉन्च करेगी, और उसी इवेंट में कंपनी Realme Pad 2 का वाई-फाई वेरिएंट भी लॉन्च करने वाली है.

इस टैबलेट का एलटीई वेरिएंट 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलता है, जिसमें यूज़र्स को 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है. इस टैब का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने वाईफाई वेरिएंट वाले टैबलेट की कीमत एलटीई वेरिएंट से कम रखेगी.

टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डिस्प्ले: इस टैब में 11.52 इंच की TFT LCD स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

प्रोसेसर: इस टैब में प्रोसेसर के लिए MediaTek Helio G99 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU के साथ आता है.

कैमरा: इस टैब के पिछले हिस्से में 8MP का एक कैमरा दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैबलेट में 5MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी: इसमें 8,360mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

ऑडियो: इसमें क्वॉड-स्पीकर सेटअप, डॉल्बी अटम्स, हाई-रेज़ ऑडियो सर्टिफिकेशन, टाइप-सी हेडफोन पोर्ट दिए गए हैं.

मेमोरी: इसमें 6GB/8GB LPDDR4X RAM दिया गया है, जो 8GB तक के डायनमिक रैम सपोर्ट के साथ आता है.

स्टोरेज: इसमें स्टोरेज के लिए 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है, जो माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है.

सॉफ्टवेयर: यह टैबलेट Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर रन करता है.

इस टैबलेट का वजन 518 ग्राम है और इसमें कंपनी ने ब्लूटूथ जैसे कई खास फीचर्स भी दिए हैं. अब देखना होगा कि कंपनी इस टैबलेट के वाईफाई वेरिएंट को कब लॉन्च करती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular