Homeक्राइममहिला ने आत्महत्या से पहले हाथ पर लिखी पूरी दास्तान

महिला ने आत्महत्या से पहले हाथ पर लिखी पूरी दास्तान

इंदौर में 40 वर्षीय एक महिला को प्रताड़ित करके आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में उसके पति और उसकी प्रेमिका को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका की कथित प्रताड़ना की दास्तान अपने हाथ पर मराठी भाषा में लिखकर खुदकुशी का कदम उठाया जिसे पुलिस ने ‘सुसाइड नोट’ मानकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

 ‘पति और प्रेमिका हैं मौत के जिम्मेदार’

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने संवाददाताओं को बताया कि तेजाजी नगर क्षेत्र में 15 अप्रैल की सुबह कविता पाटिल (40) ने अपने घर में कथित रूप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. दंडोतिया ने बताया,‘‘कविता ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ पर कलम से मराठी भाषा में लिखा था कि उनका पति पंकज पाटिल और इस व्यक्ति की प्रेमिका नम्रता उनके साथ बुरी तरह मारपीट करते हैं और ये दोनों उनकी मौत के जिम्मेदार हैं.’’

उन्होंने बताया कि इस ‘सुसाइड नोट’ के आधार पर कविता के पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया.  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और विवाहिता की मौत के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular