HomeबिहारCM नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के पहले दिन ही नाराज दिखीं...

CM नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ के पहले दिन ही नाराज दिखीं महिलाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी ‘प्रगति यात्रा’ का शुभारंभ आज (23 दिसंबर) वाल्मिकी नगर के घोटवा टोला से किया. मुख्यमंत्री यहां करीब 20 मिनट तक रहे. 20 मिनट में उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करते हुए जीविका द्वारा किए गए कार्यों को देखा और घूमते हुए गांव की ओर निकले गए. वहीं स्थानीय महिलाओं में मुख्यमंत्री के मिलकर न जाने पर आक्रोश देखा गया.

कलावती देवी नाम की एक महिला ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी से मिलकर नहीं गए. वो आए और फोटो खिंचवाकर चले गए. किसी जनता से हालचाल नहीं पूछा. वोट के समय दौड़े चले आते हैं. वाल्मिकी नगर उतरते थे तो पहले पूछते थे कि किसे क्या दिक्कत है.

मुख्यमंत्री की यात्रा के पहले दिन बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं. सुबह से वो नीतीश कुमार से मिलने के इंतजार में बैठी थीं. चंदा देवी नाम की एक महिला ने कहा कि हम लोग नाराज हैं. किसी महिला से कोई बात नहीं हुई. हम लोग उनकी तस्वीर देखकर रहेंगे? मिलकर जाते तब न हम लोग जानते.

यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने 700 करोड़ की लागत से बनी विद्युत परियोजना का शुभारंभ किया. इस परियोजना के तहत दोन, दियारा और जंगल क्षेत्रों में नियमित और वोल्टेज युक्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इसके साथ ही बगहा अनुमंडल के विकास के लिए 41 अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले घोटवा टोला को पूरी तरह से सजाया गया था.

गांव की महिलाओं ने फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. जीविका दीदियों ने विशेष स्टॉल लगाए थे जहां मुख्यमंत्री ने हस्तनिर्मित सामान का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए थे. पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती से व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही.

बता दें कि बगहा अनुमंडल के बहुत सारे गांव ऐसे हैं, जहां आज भी सोलर प्लांट से बिजली की सप्लाई की जाती है. ऐसे में लोगों को विद्युत की समस्या से गुजरना पड़ता है. इसे देखते हुए 700 करोड़ की लागत से विद्युत परियोजना का शुभारंभ किया गया है. यह परियोजना दोन, रामनगर, ठकराहा, पिपरासी और दियारावर्ती इलाकों के लिए मील का पत्थर साबित होगी. ट्रांसफॉर्मर लगाने से वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा. परियोजना की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह है.

RELATED ARTICLES

Most Popular