शाओमी ने भारत में अपना एक नया टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Redmi Pad SE है. शाओमी इस वक्त भारत में स्मार्टर लिविंग इवेंट आयोजित कर रहा है. इस इवेंट में ही कंपनी ने अपना एक नया टैबलेट भारतीय मार्केट में पेश किया है. यह टैबलेट शाओमी के पिछले टैबलेट Redmi Pad का ही एक अपग्रेड वर्ज़न है. आइए हम आपको शाओमी के इस नए टैबलेट के बारे में बताते हैं.
Redmi Pad SE के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: इस टैबलेट में 11 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1920*1200 पिक्सल है. इसमें 400 निट्स की ब्राइटनेस समेत कई खास सर्टिफिकेशन्स और फीचर्स भी दिए गए हैं.
प्रोसेसर: इस टैबलेट में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU का सपोर्ट भी मिलता है.
सॉफ्टवेयर: यह टैब Android 13 पर बेस्ड MIUI ओएस पर रन करता है.
कैमरा: इस टैब के पिछले हिस्से पर 8MP और अगले हिस्से पर 5MP का कैमरा सेटअप दिया गया है.
बैटरी: इस टैब में 8000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इस टैब में यूज़र्स को 28 घंटे से भी ज्यादा का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा.
ऑडियो: इस टैब में क्वॉड स्पीकर सेटअप, Dolby Atmos audio, Hi-Res audio, 3.5mm ऑडियो जैक जैसी तमाम सुविधाएं दी गई हैं.
कनेक्टिविटी: इस टैब में कनेक्टिविटी के लिए WiFi (2.4GHz and 5GHz), Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है.
अन्य: इस टैबलेट का वजन 478 ग्राम और इसमें सिक्योरिटी के लिए एआई फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.
कीमत, बिक्री और ऑफर
शाओमी ने अपने इस टैबलेट को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.
- पहला वेरिएंट 4GB+128GB मॉडल के साथ आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है.
- दूसरा वेरिएंट 6GB+128G मॉडल के साथ आता है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है.
- तीसरा वेरिएंट 8GB+128G मॉडल के साथ आता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है.
Redmi Pad SE की बिक्री 24 अप्रैल से अमेज़न, फ्लिपकार्ट और शाओमी के ईस्टोर पर शुरू हो जाएगी. इस टैबलेट को ICICI Bank के जरिए पेमेंट करके खरीदने पर यूज़र्स को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इसके अलावा शाओमी ने इस टैबलेट के लिए एक कवर भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,299 रुपये है.