यामी गौतम और आदित्य धर का घर किलकारी से गूंज उठा है. अभिनेत्री एक बेटे की मां बन गई हैं. जब से एक्ट्रेस ने इस बात की घोषणा की थी कि वह मां बनने वाली हैं, तब से फैंस को भी उनके इस खास दिन का इंतजार था. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि उन्होंने अक्षय तृतीया के दिन बेटे को जन्म दिया है.
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बेटे का खास नाम रखा है, जिसका अर्थ भी यूनिक है. चलिए आपको बताते हैं.
आदित्य धर ने किया खुशखबरी का एलान
यामी गौतम ने अपनी पिछली फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च पर डायरेक्टर पति आदित्य धर के साथ प्रेग्नेंसी का एलान किया था. अब आदित्य धर ने सोशल मीडिया पर जैसे ही इस खुशखबरी के बारे में बताया वैसे ही उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
आदित्य धर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल पड़े हैं. हम अपने बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. साथ ही इस वक्त हम इस आशा और विश्वास से भरे हैं कि वह देश के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा’.
यामी गौतम ने बेटे का नाम रखा वेदविद (Yami Gautam Baby Name)
इसके अलावा पोस्ट में उन्होंने बताया कि बेटे का नाम ‘वेदाविद’ है. ये एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ होता है ‘वेदों को जानने वाला’.
वेदविद नाम का मतलब (Vedavid meaning)
वेदविद जो कि वेदा और विद से मिलकर बना है. वेदाविद भगवान विष्णु का भी एक नाम है.
आदित्य धर की इस पोस्ट पर सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और दोनों को बधाई दे रहे हैं. रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, मृणाल ठाकुर, राशि खन्ना समेत कई सितारों ने उनको बधाई दी है.
शादी के तीन साल बाद बनीं मां (Yami Gautam Wedding Date)
यामी गौतम ने 4 जून 2021 को आदित्य धर के साथ शादी रचाई थी. दोनों की शादी बहुत ही सादगी भरे अंदाज में हुई थी. उनकी शादी में सिर्फ घरवाले ही शामिल हुए थे. अब शादी के तीन साल के बाद कपल के घर खुशियां आई हैं.
इस फिल्म में आईं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार यामी गौतम को फिल्म आर्टिकल 370 में देखा गया था. इस फिल्म में वह एक्शन अंदाज में नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की ओर से खूब प्यार मिला था.