उत्तर प्रदेश में साल 2027 के प्रस्तावित विधानसभा चुनाव पर योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया था कि यूपी में विधानसभा 2029 में होंगे. अब इस पर समाजवादी पार्टी की नेता और मैनपुरी से लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. जयवीर सिंह ने कहा था कि यूपी में साल 2029 में एक देश एक चुनाव के तहत चुनाव होंगे. उन्होंने एक देश एक चुनाव की ओर संकेत दिया था.
अब जयवीर सिंह के बयान पर डिंपल ने टिप्पणी की है. यूपी के मंत्री जयवीर सिंह के ‘एक देश, एक चुनाव’ वाले बयान पर डिंपल यादव ने कहा -यह देश में लोकतंत्र खत्म होने की ओर इशारा करता है. ये लोग डरे हुए हैं और इसीलिए ऐसे बयान दे रहे हैं.’
इसके अलावा डिंपल ने मौजूदा चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लो ‘हमें अच्छा समर्थन मिल रहा है और इस चुनाव में कई लोग हमारे साथ जुड़े हैं.’