एप्पल (Apple) ने 9 सितंबर 2024 को अपने मेगा इवेंट में लेटेस्ट फोन आईफोन 16 सीरीज को दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने 4 फोन्स को उतारा है. वहीं भारत में आज इस फोन की सेल की शुरूआत भी शुरू हो गई है. ऐसे में लोग लंबी कतारों में लगकर आईफोन 16 को खरीद रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुंबई से जहां पर एक शख्स ने अपने बीवी, बच्चों के लिए एक-दो नहीं बल्कि पूरे 5 आईफोन 16 को खरीदा है. मुंबई के एप्पल स्टोर के खुलते ही इस व्यक्ति ने पूरे 5 आईफोन को खरीदा है.
जानकारी के मुताबिक, एप्पल आईफोन के जबरदस्त फैन उज्जवल शाह भी काफी चर्चा में है. यह अहमदाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वो पिछले 21 घंटों से कतार में खड़ा हैं. वो कल सुबह 11 बजे से यहां आए थे. आज सुबह 8 बजे स्टोर खुला तो सबसे पहले उन्हें ही आईफोन मिला. उज्जवल ने बताया कि पिछले साल वो 17 घंटे तक कतार में खड़ा रहे थे.
अब इस फोन की कीमतों की बात करें तो iPhone 16 के 128GB वेरिएंट की कीमत देश में 79,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है.
आईफोन 16 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में ए18 बॉयोनिक चिप प्रदान कराई है. इसके अलावा इस फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ही 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया हुआ है. इसके साथ ही फोन में एक एक्शन बटन भी दिया हुआ है जो फोन के कई फीचर्स को कंट्रोल करता है.