आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
कुल 11 प्रत्याशियों के नाम इस सूची में है. इनमें पूर्व बीजेपी नेता ब्रह्म सिंह तंवर, अनिल झा और बीबी त्यागी के साथ ही पूर्व कांग्रेस नेता चौधरी ज़ुबैर अहमद, वीर सिंह धिंगान और सोमेश शौकीन का नाम है.ये सारे नेता हालिया दिनों में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
![दिल्ली विधानसभा चुनाव](https://ichef.bbci.co.uk/ace/ws/640/cpsprodpb/vivo/live/images/2024/11/21/7a8839a1-7f63-49c6-81fa-c9391bd21618.jpg.webp)
आम आदमी पार्टी ने ब्रह्म सिंह तंवर को छतरपुर, राम सिंह नेताजी को बदरपुर, बीबी त्यागी को लक्ष्मी नगर, चौधरी ज़ुबैर अहमद को सीलमपुर, वीर सिंह धिंगान को सीमापुरी, सरिता सिंह को रोहतास नगर, गौरव शर्मा को घोंडा, दीपक सिंगला को विश्वास नगर, मनोज त्यागी को करावल नगर, अनिल झा को किराड़ी और सोमेश शौकीन को मटियाला से टिकट दिया है.