उत्तर प्रदेश के मथुरा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां दूसरे संप्रदाय के लड़के पर नाबालिग हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर अगवा करने और धर्मांतरण की कराने का आरोप लगा है. पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. लड़की की तलाश की जा रही है.
ये घटना मथुरा के थाना राया क्षेत्र स्थित गांव कटैला की बताई जा रही है, जहां नाबालिग छात्रा के परिजनों ने समुदाय विशेष के युवक पर लगाया लव जिहाद का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक प्रवीण खान ने अपना बदलकर उनकी बेटी से दोस्ती की और उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. आरोपी ने अपना नाम बादल बताया था.
परिजनों ने तहरीर बताया कि प्रवीण खान ने बादल बनकर नाबालिग से दोस्ती की और प्रेम जाल फंसाकर निकाह कर लिया. उन्होंने लड़की को अगवा कर धर्मांतरण का भी आरोप लगाया. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक प्रवीण खान और उसके परिवार समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है,
परिवार का आरोप है कि उसका परिवार लव जिहाद का गैंग चलाता है. पुलिस शिकायत दर्ज कर आगे की छानबीन में जुट गई है. पुलिस अब तक अगवा नाबालिग को बरामद नहीं कर पाई है. आरोपियों की भी तलाश की जा रही है, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में ज़बरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है.
वहीं अब हिन्दू संगठन भी एक्टिव हो गए हैं. हिन्दू कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो इसके विरोध में सड़क पर उतर आएंगे. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है.