बिहार के बेतिया में शुक्रवार को देर रात में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों ने एक युवक को करीब 1 किलोमीटर तक दौड़ाया फिर चाकू मारकर उसे गिरा दिया. इसके बाद युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बेतिया में एक सप्ताह के अंदर हत्या का तीसरा मामला सामने आया है. घटना हरिबाटिका चौक के पीछे शिव मंदिर के पास की बताई जा रही है.
मृतक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के दिउलिया वार्ड नंबर 8 निवासी विजय कुमार के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने भागना के छठियार में आया था. जहां शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि सौरभ कुमार की मेघालय में पोस्ट ऑफिस में क्लर्क के पद पर एक साल पहले नौकरी लगी थी. वो 6 दिसंबर को बेतिया आया था और शुक्रवार को सागर पोखरा में किराए के मकान से अपनी बहन को अस्पताल में खाना पहुंचाने गया था. इसके बाद वो अपने भाई अनुज राव के साथ रात में निकला और सुबह परिजनों को सौरभ कुमार की हत्या की सूचना मिली.
एसडीपीओ विवेक कुमार दीप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव रोड पर पड़ा हुआ है उससे कुछ दूरी पर एक बाइक पर गिरी हुई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सौरभ कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
युवक की हत्या के बाद लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं उनका कहना है कि पुलिस अगर रात में गश्त करती तो युवक की हत्या नहीं हो पाती. क्योंकि करीब आधे घंटे तक अपराधियों ने सौरभ कुमार दौड़ा-दौड़ा कर मौत के घाट उतार दिया.