Homeदेश विदेशजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज अंतिम चरण का मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज अंतिम चरण का मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है.

90 सीटों वाली विधानसभा की 40 सीटों पर ये मतदान हो रहा है. इनमें से 24 सीटें जम्मू क्षेत्र में हैं जबकि बाक़ी बची 16 कश्मीर में हैं.ये मतदान जम्मू क्षेत्र के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर ज़िले में हो रहे हैं जबकि कश्मीर घाटी के बारामूला और कुपवाड़ा ज़िलों में मतदान जारी है.

पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था जिसमें 24 सीटों पर वोट डाले गए थे. इस दौरान चुनाव आयोग ने बताया था कि इस दौरान 61.13 फ़ीसदी वोट पड़े थे.वहीं 25 सितंबर को हुए दूसरे चरण के मतदान में 56 फ़ीसदी मतदान हुआ था.

RELATED ARTICLES

Most Popular