अमेरिका ने सीरिया के नए नेता अहमद अल-शरा को गिरफ्तार करने के लिए उनके सिर पर रखे गए इनाम को हटा लिया है. अमेरिका ने अहमद अल-शरा के ऊपर 10 मिलियन डॉलर (लगभग 85 करोड़ रुपये) का इनाम रखा था.
अमेरिका ने यह क़दम हयात तहरीर अल-शाम के वरिष्ठ राजनयिकों और प्रतिनिधियों से मुलाक़ात के बाद यह क़दम उठाया है. अहमद अल-शरा विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख हैं.
अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री बारबरा लीफ़ ने कहा है कि शरा से बातचीत ‘बहुत सार्थक’ रही और शरा बहुत ही ‘व्यावहारिक’ हैं.
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता से बाहर होने के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल सीरिया पहुंचा था. अमेरिका अभी भी अहमद अल-शरा के संगठन हयात तहरीर अल-शाम को एक आतंकी संगठन मानता है.
अहमद अल-शरा के संगठन हयात तहरीर अल-शाम का संबंध अलक़ायदा से रहा है, इसलिए अमेरिका ने उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा था.