सोमवार की रात शंघाई स्थित वालमार्ट सुपरमार्केट के अंदर हुई चाकूबाजी में तीन लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं.
चीनी पुलिस का कहना है कि उन्होंने 37 वर्षीय लिन नामक व्यक्ति को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया है कि वह व्यक्ति शंघाई आया था और निजी आर्थिक कारणों से गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया है. आगे की जांच की जा रही है.यह घटना सांगजांग में स्थित एक शॉपिंग मॉल में हुई है.
पुलिस का कहना है कि घायल हुए तीन लोगों की अस्पताल में मौत हुई है. बाकी लोगों को गंभीर चोट नहीं पहुंची है और वह खतरें से बाहर बताए जा रहे हैं.शी नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया है, “वहां पर हर तरफ खून ही खून फैला हुआ था.”