Homeदेश विदेशइसराइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के देश में घुसने पर लगाया बैन

इसराइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के देश में घुसने पर लगाया बैन

इसराइल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया दिया है. इसराइल के विदेश मंत्री इसराइल कात्ज़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने कहा है, “जो कोई भी ईरान के इसराइल पर किए गए जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं कर सकता है उसे इसराइली ज़मीन पर कदम रखने का कोई हक नहीं है.”

इसराइल कात्ज़ ने गुटेरेस को ऐसा सेक्रेटरी जनरल बताया “जिन्होंने अभी तक सात अक्टूबर को हमास के किए जनसंघार और यौन उत्पीड़न की निंदा नहीं की. न तो उन्होंने हमास को एक आतंकवादी संगठन घोषित करने की दिशा में ही कोई प्रयास किया.”

“ऐसे सेक्रेटरी जनरल जो आतंकवादियों, बलात्कारियों, और हमास, हिज़्बुल्लाह और हूतियों के बाद अब ईरान की ओर से की गई हत्याओं का समर्थन करते हैं. उन्हें संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में दाग के तौर पर याद किया जाएगा. इसराइल कात्ज़ ने ईरान को वैश्विक आतंक की जननी भी बताया है.”

उन्होंने आख़िर में लिखा, “इसराइल एंटोनियो गुटेरेस के साथ और उनके बिना भी अपने नागरिकों की रक्षा करना और राष्ट्रीय सम्मान को बनाए रखना जारी रखेगा.”

RELATED ARTICLES

Most Popular