Homeदेश विदेशइसराइल ने हिज़्बुल्लाह के हथियारों के ठिकानों पर किए हवाई हमले

इसराइल ने हिज़्बुल्लाह के हथियारों के ठिकानों पर किए हवाई हमले

इसराइल ने रविवार की देर रात लेबनान पर कई सारे हवाई हमले किए हैं. ये हमले लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्से पर किए गए.

इसराइली सेना ने कहा है कि उन्होंने हिज़्बुल्लाह के हथियार भंडारों को निशाना बनाया है. वहीं इसराइली अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि कैसे रविवार की रात हिज़्बुल्लाह के पांच रॉकेट इसराइल के एयर डिफ़ेंस सिस्टम को भेदने में कामयाब रहे.रविवार की रात हिज़्बुल्लाह की पांच मिसाइलें इसराइल के हाएफ़ा शहर में गिरी थीं. जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे.

वहीं ईरानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ ईरान ने दोबारा से अपनी हवाई सेवाओं को बहाल कर दिया है. इससे पहले इसराइली हमलों के डर से ईरान ने अपनी हवाई सेवओं और कुछ एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया था.इसराइली एंबुलेंस सर्विस के मुताबिक़, हिज़्बुल्लाह के इसराइल पर किए गए रॉकेट हमलों में 10 इसराइली घायल हुए हैं.

इसराइली सेना ने ग़ज़ा के एक अस्पताल पर भी हमला किया है. इसराइल का कहना है कि इस अस्पताल से हमास के सदस्य अपना ऑपरेशन चला रहे थे.आईडीफ़ का कहना है कि इन कमांड और कंट्रोल सेंटर का इस्तेमाल हमास, इसराइल में हमले के लिए करता था.

RELATED ARTICLES

Most Popular