पाकिस्तान ने रावलपिंडी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए आख़िरी और निर्णायक टेस्ट मैच में नौ विकेट से जीत हासिल कर ली है.इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए पहले दिन से ही इंग्लैंड की टीम पर बढ़त बनाए रखी.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया. ऊपरी क्रम में बेन डकेट के 52 रन और निचले क्रम में जेमी स्मिथ के 89 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने कुल 267 रन बनाए.
वहीं पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सऊद शकील के शतक की बदौलत 344 रनों का स्कोर खड़ा किया. शकील ने पहली पारी में 134 रन बनाए. जबकि अपनी दूरी पारी में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तानी गेंदबाज़ी का ज़्यादा देर तक सामना नहीं कर पाई.
दूसरी पारी में पूरी इंग्लैंड की टीम केवल 112 रनों पर ही आउट हो गई. दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा जो रूट ने 33 रन बनाए. उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका.
पाकिस्तानी गेंदबाज़ साजिद ख़ान ने इस पूरे मैच में 10 विकेट लिए और उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.साल 2021 के बाद घरेलू ज़मीन पर पाकिस्तान ने पहली बार टेस्ट सिरीज़ जीती है. वहीं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने साल 2015 के बाद पहली बार टेस्ट सिरीज़ को जीतने में कामयाबी हासिल की है.