भारत ने अंडर 19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में स्कॉटलैंड को 150 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गया है.
कुआलालंपुर में हुए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए. भारत की तरफ से तृषा गोंगाडी ने 110 रन (नाबाद) की आतिशी पारी खेली. तृषा ने 59 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के लगाए.इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 14 ओवर में 58 रनों पर ऑल आउट हो गई.
भारत की तरह से आयुशी शुक्ला ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए, जबकि वैष्णवी शर्मा और तृषा को तीन-तीन विकेट मिले.
भारत ने इस प्रतियोगिता में ग्रुप ए के अपने तीनों मैंचों में श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़ और मेज़बान मलेशिया को हराया है. उसके बाद सुपर सिक्स मुक़ाबले में भारत ने रविवार को बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी.
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में भी तृषा ने 89 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली थी.भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंची हैं.