भारतीय रिज़र्व बैंक यानी आरबीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे गवर्नर शक्तिकांत दास के डीपफ़ेक वीडियो को लेकर चेताया है. आरबीआई ने इस मामले में एक बयान जारी किया है.
आरबीआई ने कहा है, “भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि आरबीआई के गवर्नर का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें आरबीआई की ओर से कुछ स्कीम्स निकालने या फिर उनमें निवेश के लिए कहा जा रहा है. इस वीडियो में लोगों से उनका पैसा ऐसी योजनाओं में कुछ तकनीकी टूल्स के ज़रिए निवेश करने के लिए कहा जा रहा है.”
आरबीआई ने स्पष्ट तौर पर ये कहा है कि उनके कर्मचारी और अधिकारियों का ऐसी योजनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. न ही वे इस तरह की योजनाओं के साथ हैं. आरबीआई ने इन वीडियो को फ़ेक बताया है.आरबीआई ने कहा है, “जनता को सोशल मीडिया पर शेयर होने वाली ऐसी डीपफेक वीडियो से बचना चाहिए.”