Homeदेश विदेशगौतम अदानी आरोप तय होने के बाद राहुल गांधी के बयान को...

गौतम अदानी आरोप तय होने के बाद राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी का जवाब

गौतम अदानी पर अमेरिका में आरोप तय किए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें गिरफ़्तार किए जाने की मांग की और ये कहा कि गौतम अदानी को पीएम मोदी का संरक्षण मिला हुआ है. हालांकि, बीजेपी ने अब इस पर जवाब दिया है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “चंद नाम और तरीका उनके पास है, उसी तरह से वह (राहुल गांधी) लगातार प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हैं और मोदी और बीजेपी पर आक्षेप लगाने की कोशिश करते हैं.”

संबित पात्रा ने कहा, “राहुल गांधी ऐसे बोलते हैं जेसे कितना बड़ी बात बता रहे हों. 2019 में वो रफ़ाल को लेकर इसी तरह से प्रकट हुए थे. कोविड के समय भी वैक्सीन को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते थे. ये राहुल गांधी का तरीका है भारत और इसे बचाने वालों पर हमला करने का.”

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “एक कंपनी को लेकर अमेरिका में केस चल रहा है. हमारा साफ मानना है जहां तक कंपनी और कंपनी से जुड़े केस का मामला है कंपनी उस पर अपना पक्ष रखेगी और अपना बचाव खुद करेगी. “

संबित पात्रा ने बयान दिया, “ये पूरा मामला जुलाई 2021 से फरवरी 2022 तक का है. इस दौरान भारत के चार राज्यों में यह मामला आया था. आरोपों के अनुसार छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा का नाम इसमें सामने आता है. इनका नाम अमेरिका में भी सामने आता रहा है. इन राज्यों में उस समय बीजेपी या उसके समर्थन वाली कोई भी सरकार नहीं थी.”

संबित पात्रा बोले, “राहुल गांधी ने बार-बार कहा कि मोदी जी की क्रेडिबिलिटी (विश्वसनीयता) खत्म हो गई है. राहुल जी एक बात सुन लीजिए, मोदी जी की क्रेडिबिलिटी को समाप्त करने की कोशिश कोई आप पहली बार नहीं कर रहे हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular