Homeदेश विदेशअणुशक्ति नगर सीट पर सना मलिक से पीछे हुए फ़हाद अहमद, ईवीएम...

अणुशक्ति नगर सीट पर सना मलिक से पीछे हुए फ़हाद अहमद, ईवीएम पर उठाए सवाल

मुंबई की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर एनसीपी (शरद पवार) के नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फ़हाद अहमद आख़िरी राउंड की काउंटिंग के बाद भी करीब तीन हज़ार वोटों से पीछे हैं.

वह नवाब मलिक की बेटी और एनसीपी (अजित पवार) की नेता सना मलिक से पीछे हैं. एमएनस के आचार्य नवीन विद्याधर तीसरे नंबर पर रहे. इसके बाद फ़हाद अहमद एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं.

एक्स पर पोस्ट की गई वीडियो में उन्होंने कहा, इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर मैं लगातार आगे चल रहा था. यहां तक कि 17वें राउंड तक मैं आगे था. कुल राउंड 19 थे.

फ़हाद अहमद ने कहा, जो ईवीएम वोटिंग के दिन सुबह सात बजे से लेकर शाम को छह बजे तक चली थी उसमें 99 प्रतिशत बैटरी निकलती है.

एनसीपी शरद पवार गुट के नेता ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा, ” 99 प्रतिशत बैटरी जहां-जहां निकलती हैं उनमें मेरी विरोधी उम्मीदवार सना मलिक जी को मेरे से दोगुने वोट मिले. जैसे ही कोई ईवीएम खुलती है जिसमें 99 प्रतिशत बैटरी है उसमें सना मलिक का अंतर दोगुना या तीन गुना है. यह चिंता की बात है.”

फ़हाद ने कहा, “मैं इलेक्शन कमीशन को फिर से काउंटिग के लिए लिख रहा हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि इलेक्शन कमीशन इस पर जांच बिठाएगा. उस जांच से पहले किसी भी तरह के नतीजों का एलान नहीं किया जाएगा.”

फ़हाद की पत्नी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी एक्स पर एक पोस्ट में ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं.

स्वरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “पूरा दिन वोट होने के बावजूद ईवीएम मशीन 9 प्रतिशत कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.”

स्वरा ने लिखा, “अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 प्रतिशत चार्ज मशीने खुलीं उसमें बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे?”

अणुशक्ति नगर सीट पर 19 राउंड की मतगणना के बाद का हाल

सना मलिक- 49341 वोट

फ़हाद अहमद- 45963 वोट

आचार्य नवीन विद्याधर- 28362 वोट

RELATED ARTICLES

Most Popular