शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे की वजह से कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सांसदों ने नारेबाज़ी शुरू कर दी थी.
लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला ने सांसदों से अपील की कि प्रश्नकाल को सुचारु रूप से चलने दें. करीब 10 मिनट की कार्यवाही के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
वहीं राज्यसभा में भी हंगामे की वजह से कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल पूरा होने देने की अपील की. इसके बाद उन्होंने सोमवार (2 दिसंबर) सुबह 11 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया.
राज्यसभा में हंगामे को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “इसकी (हंगामे की) सराहना नहीं की जा सकती. हम बहुत ख़राब मिसाल पेश कर रहे हैं. हम देश के लोगों का अपमान कर रहे हैं.”उन्होंने कहा, “हम आशा के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं. हमारे काम जनता के लिए नहीं हैं. हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं.”