Homeखेल कूदऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ आख़िरी दोनों टेस्ट मैचों के लिए किया...

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ आख़िरी दोनों टेस्ट मैचों के लिए किया टीम का एलान

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के आख़िरी बचे दोनों टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आख़िरी दो टेस्ट मैच मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.

दोनों टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बदलाव किया है. टीम में ओपनर नाथन मैकस्वीनी की जगह अनकैप्ड प्लेयर सैम कोंस्टास को शामिल किया गया है.

इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड भी चोट के चलते सिरीज़ से बाहर हो गए हैं. वहीं नाथन मैकस्वीनी की बात करें तो अभी तक खेले गए तीनों ही टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अगर भारतीय टीम बाकी बचे दोनों टेस्ट मैचों को ड्रॉ भी करा लेती है तो ट्रॉफ़ी उसके पास ही रहेगी.

इसकी वजह है कि पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी भी भारतीय टीम ही जीती थी. इसके अलावा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही आख़िरी के दोनों ही टेस्ट मैच बहुत अहम हैं.

फ़िलहाल टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे तो भारत तीसरे नंबर पर है. दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहले पायदान पर है.

भारतीय टीम दो बार टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में जगह बना चुकी है, पर उसे दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था.पिछले टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था.

आख़िरी दो टेस्ट मैचों के ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जॉश इंग्लिश, उस्मान ख़्वाजा, सैम कॉन्सटास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लेयॉन, मिचेल मार्श, जे रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर

RELATED ARTICLES

Most Popular