अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के ठीक एक दिन बाद ही भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन चेन्नई पहुंचे. अश्विन भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे. उन्होंने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था.
वहीं गुरुवार की सुबह चेन्नई पहुंचने के बाद अश्विन ने बयान दिया, “मैं चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए खेलना जारी रखूंगा और मेरे लंबे समय तक खेलते रहने पर हैरानी नहीं होनी चाहिए. मैं नहीं सोचता कि क्रिकेटर के तौर पर अभी मैं रुका हूं.”
संन्यास का एलान क्या कठिन फ़ैसला था? इसपर उन्होंने नहीं में जवाब दिया.हालांकि अश्विन ने यह भी कहा कि यह कई सारे लोगों के लिए भावुक था. लेकिन मेरे लिए यह राहत और संतोष से भरा हुआ था.
बुधवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मुक़ाबले के ड्रॉ पर छूटने के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा की.38 साल के अश्विन ने अपने करियर में 106 मैच खेले और 537 विकेट हासिल किए हैं.उन्होंने 8 बार मैच में 10 विकेट हासिल किए. बल्ले से भी अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने छह शतक बनाए और 14 हाफ़ सेंचुरियां भी लगाईं.