भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर अपने परिवार की तस्वीर खींचने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है.
ऑस्ट्रेलिया के न्यूज़ चैनल सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड और फॉक्स स्पोर्ट्स की ख़बरों के अनुसार, गुरुवार को विराट कोहली अपने परिवार के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर थे, उसी समय किसी महिला पत्रकार ने उनके परिवार की तस्वीर ली थी.
इसी पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई थी. मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड से बातचीत कर रहे थे.
उसी वक़्त विराट कोहली अपने परिवार के साथ वहां से गुज़र रहे थे. महिला पत्रकार से आपत्ति जताते हुए विराट कोहली ने कहा कि वह उनकी निजता का सम्मान करें और वह बिना पूछे ऐसा नहीं कर सकतीं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में ही शुरू होगा.बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में अभी तक के मैचों की अगर बात करें तो इनमें विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है.
उन्होंने केवल पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ही शतक लगाया था. इसके बाद एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में उनका बल्ला ख़ामोश ही रहा था.