बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी की प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और अपने बूते चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी. सोशल मीडिया एक्स पर मायावती ने लिखा, “दिल्ली में चुनावों की घोषणा का स्वागत है. बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी और अपने बलबूते लड़ रही है.”
मायावती ने लिखा, “चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है. मतदाताओं से अपील है कि वो किसी पार्टी के लुभावने वादों के बहकावे में न आएं.”