Homeनई दिल्लीदिल्ली में मतदान वाले दिन PM मोदी के महाकुंभ जाने पर AAP...

दिल्ली में मतदान वाले दिन PM मोदी के महाकुंभ जाने पर AAP ने उठाए सवाल

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उसी दिन प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े कर दिए हैं. आप प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने कहा कि पीएम मोदी का इस दिन महाकुंभ जाना चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है और इससे गंभीर सवाल खड़े होते हैं.

अनुराग ढांडा ने कहा, “दिल्ली में जब मतदान हो रहा होगा, तब प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ स्नान करेंगे. इससे साफ होता है कि यह एक सोची-समझी योजना है, क्योंकि यह दिन चुनावी रूप से महत्वपूर्ण है.” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी धार्मिक भावनाओं का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, बीजेपी की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी महाकुंभ स्नान करने जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल 5 फरवरी के बाद अपने परिवार के साथ महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल भी महाकुंभ जाएंगे, लेकिन वह प्रधानमंत्री की तरह इस तरह से नहीं जाएंगे.

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है, जहां करोड़ों श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभी तक लाखों श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. चुनाव के दौरान धार्मिक आयोजनों में बड़े नेताओं की मौजूदगी हमेशा चर्चा में रही है. इससे पहले भी कई चुनावों में बीजेपी और अन्य दलों के नेता धार्मिक आयोजनों में शामिल होते रहे हैं, जिससे विपक्षी दल उन पर ‘धार्मिक राजनीति’ करने का आरोप लगाते रहे हैं.

AAP का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में मतदान के लिए महज कुछ घंटे बाकी हैं. ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या चुनाव आयोग पीएम मोदी के महाकुंभ जाने को आचार संहिता के उल्लंघन की तरह देखेगा या नहीं. फिलहाल, बीजेपी की ओर से इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं आई है, लेकिन दिल्ली चुनाव के मद्देनजर यह विवाद और बढ़ सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular