Homeमनोरंजनसैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र...

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कही ये बात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर बात की और कहा कि उनपर हुआ हमला एक गंभीर घटना है.  लेकिन इसकी वजह से पूरे मुंबई को असुरक्षित कहना गलत होगा. 

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि. ‘देश की वित्तीय राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार कदम उठाएगी. फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुंबई देश के बड़े शहरों में सबसे सुरक्षित है. ये सच है कि कभी-कभी कुछ घटनाएं होती हैं, और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए.’

सीएम फडणवीस ने कहा कि, ‘ये कहना सही नहीं है कि ऐसी घटनाओं के कारण मुंबई असुरक्षित है. इससे मुंबई की छवि खराब होती है. लेकिन शहर को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार निश्चित रूप से प्रयास करेगी.’’ बता दें कि हाल ही में वो कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात की.

अरविंद केजरीवाल ने भी सैफ अली खान पर हुए हमले पर चिंता जताई. उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की और कहा कि, ‘‘सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ इनके अलावा शिवसेना (उबाठा) नेता एवं राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, ‘सैफ के घर पर हुई ये घटना अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी और राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक और ‘‘हाई प्रोफाइल हत्या का प्रयास’’ है. ये एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है”

बता दें कि सैफ अली खान पर बीती रात मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके फ्लैट में एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया. इस दौरान उन्हें गंभीर चोट आई. फिलहाल डॉक्टर ने उनकी हालत स्थिर बताई है और वो खतरे से बाहर है.

RELATED ARTICLES

Most Popular