इस साल कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इनमें से एक है ऋतिक रोशन की War 2. इस पिक्चर की फिलहाल शूटिंग चल रही है. जहां ऋतिक रोशन के अपोजिट जूनियर एनटीआर विलेन बनकर मुश्किलें बढ़ाते नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वो Krrish 4 को लेकर भी चर्चा में है. बीते दिनों पता लगा था कि फिल्म बन रही है, लेकिन इस पर फिलहाल वक्त लगेगा. इसी बीच राकेश रोशन ने फिल्म में देरी होने की वजह का खुलासा किया है.
जी हां, राकेश रोशन ने Krrish 4 में देरी की वजह बजट को ही बताया है. उन्होंने कहा कि, इस बार फिल्म को काफी बड़े बजट में तैयार किया जा रहा है. वहीं अब प्रॉब्लम यह है कि अगर इसे छोटा करने की कोशिश की गई, तो यह एक आम फिल्म जैसी लगेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे बदलाव के चलते फिल्ममेकर्स पर काफी दबाव पड़ा है.
राकेश रोशन ने कहा कि, दुनिया अब छोटी हो गई है. आए दिन बच्चों को कई सुपरहीरो वाली फिल्में दिखाई जाती हैं. ऐसे में अगर फिल्म में कोई छोटी भी गलती पकड़ में आ जाए, तो उसे काफी क्रिटिसाइज किया जाता है. यही वजह है कि काफी सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि, वो फिल्म के बजट को लेकर ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. पर यह काफी शॉकिंग है कि उनके पास फिल्म के लिए बजट नहीं है.
यूं तो इंडियन सिनेमा में भी कई बड़े बजट की फिल्में बनना शुरू हो चुकी हैं. ऐसी कई फिल्में आ रही हैं, जिनका बजट 1000 करोड़ के पास है. हालांकि, बॉलीवुड वर्सेज हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्मों के बजट पर रकेश रोशन ने कहा कि- हम इस वक्त उस लेवल की फिल्में नहीं बना सकते. हम लोग इतना खर्च नहीं कर सकते, यह हमारा बजट हमें इजाजत नहीं देता है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी फिल्मों के लिए हॉलीवुड वालों का टोटल बजट 1000 रुपये है, तो हमें वही फिल्म 4 रुपये में बनानी होगी.
फाइनेंशियल दिक्कतों के चलते भी कृष 4 में हाई एनर्जी एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. हालांकि, फिल्म पर कब काम शुरू होगा और रिलीज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली है.