दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र भाग-2 जारी किया है, इसमें उसने कई तरह के नए वादे किए हैं.बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट- 2 जारी करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है, “हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बार में 15 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे.”
इसके अलावा इस संकल्प पत्र में परीक्षा केंद्र तक जाने आने के लिए दो बार की मुफ़्त यात्रा और परीक्षा के लिए अप्लाई करने पर लगने वाले शुल्क को चुकाने का वादा किया है.
अनुराग ठाकुर ने वादा किया है कि बीजेपी की सरकार बनने पर सरकारी शिक्षण संस्थानोंं में ज़रूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी.राजधानी दिल्ली में अगले महीने यानी फ़रवरी की 5 तारीख़ को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.