Homeबिज़नेसबजट 2025: नई टैक्स रिजीम में आय कर में मिली छूट पर...

बजट 2025: नई टैक्स रिजीम में आय कर में मिली छूट पर क्या बोले विशेषज्ञ?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश कर दिया. इस बार बजट में यह घोषणा की गई कि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

सरकार के इस क़दम पर बैंक बाज़ार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा, “इस बार के बजट में पेश किए गए आय कर से जुड़े सुधार पिछले एक दशक में किए गए सबसे बड़े सुधारों में से एक है.”

उन्होंने कहा, “इसमें राजकोषीय घाटे से समझौता किए बगैर लोगों के हाथ में ज़्यादा पैसा पहुंचाने के लिए इसे सरल और तर्कसंगत बनाया गया है.”

“सबसे महत्वपूर्ण बदलाव महंगाई के अनुरूप टैक्स स्लैब में संशोधन है. पिछले कुछ सालों से आय कर देने वालों की ओर से लगातार यह मांग उठाई जाती रही है.” शेट्टी ने कहा, “हाथ में ज़्यादा नकदी का मतलब ख़र्च में वृद्धि होगी, इससे ख़पत भी बढ़ेगी. यह बात आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी.”

RELATED ARTICLES

Most Popular