Homeउत्तर प्रदेशजया बच्चन के खिलाफ दर्ज होगी FIR? कुंभ पर दिए बयान 

जया बच्चन के खिलाफ दर्ज होगी FIR? कुंभ पर दिए बयान 

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने प्रयागराज महाकुंभ में सबसे दूषित पानी होने का आरोप लगाया है, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. सपा सांसद ने दावा किया कि भगदड़ में जान गंवाने वालों की लाशों को पानी में बहा दिया गया. उनके इस बयान पर विश्व हिन्दू परिषद ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. वीएचपी के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने जया बच्चन को गिरफ्तार करने की मांग की है.

जया बच्चन के इस बयान पर विश्व हिन्दू परिषद की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वीएचपी नेता शरद शर्मा ने कहा कि “जया बच्चन ने महाकुंभ को लेकर जो गलत और झूठे बयान देकर सनसनी फैलाने की कोशिश की है उसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.” उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातनियों की आस्था और भक्ति का आधार है. जहां धर्म, कर्म और मोक्ष मिलता है. इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं.

बता दें कि सपा सांसद जया बच्चन ने सोमवार को संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए महाकुंभ में सबसे दूषित पानी होने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग इस समय गंदे पानी पर चर्चा कर रहा है. इस समय पानी सबसे ज्यादा प्रदूषित पानी कुंभ में है. जहां (भगदड़ में मरने वालों के) लाशें नदी में फेकीं गईं हैं, जिसके कारण पानी प्रदूषित हो गया है. उन्होंने कहा कि लाशें गंगा में फेंक दी गईं और वहीं पानी लोगों तक आ रहा है.

इस दौरान उन्होंने वीआईपी कल्चर को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं मिल रही है, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जबकि वीआईपी लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कुंभ में मारे गए लोगों का सही आंकड़ा भी जारी नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार झूठ बोल रही है कि करोड़ों लोग उस स्थान पर आए हैं. किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग वहां कैसे एकत्र हो सकते हैं?

RELATED ARTICLES

Most Popular