Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश ने संसद में उठाया कुंभ में भगदड़ का मुद्दा, कहा -...

अखिलेश ने संसद में उठाया कुंभ में भगदड़ का मुद्दा, कहा – मृतकों के लिए दो मिनट का मौन हो

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को संसद में कुंभ की भगदड़ में मौतों का ‘सही’ आंकड़ा बताने की मांग की.

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. इसी चर्चा के दौरान अखिलेश यादव बोल रहे थे.उन्होंने पूछा, ”आंकड़े दबाए और छिपाए और मिटाए क्यों जा रहे हैं. सरकार मौत का सही आंकड़ा क्यों नहीं बता रही है.”

अखिलेश यादव ने कहा, ”हादसे के बाद यूपी सरकार ने शोक तक नहीं जताया. 17 घंटे के बाद इस सरकार ने कुंभ में भगदड़ की बात स्वीकार की. भगदड़ में मारे गए लोगों के शव पड़े थे और पुष्प वर्षा हो रही थी.”

उन्होंने कहा, ”कुंभ में भगदड़ के बाद वहां जेसीबी से मलबा हटाया गया. मलबा कहां फेंका गया ये भी किसी को पता नहीं. पीएम ने मरने वालों के प्रति शोक जताया तब जाकर यूपी सरकार ने माना कि वहां मौतें हुई हैं.”

उन्होंने कुंभ में मरने वालों के प्रति संसद में दो मिनट का मौन रखने का आह्वान किया. यादव ने मांग की कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए.

विपक्षी पार्टियां कुंभ की भगदड़ पर संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं. लेकिन मोदी सरकार ने इस पर चर्चा करवाने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular