Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ भगदड़ पर अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कही ये...

महाकुंभ भगदड़ पर अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कही ये बात

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर पूर्व फिल्म अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन के विवादित बयान का मामला अब तूल पकड़ रहा है.  साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जताई जया बच्चन के बयान पर गहरी नाराजगी जताई है. अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी जमकर खरी खोटी सुनाई है.

उनका कहना है कि जया बच्चन समेत विपक्ष के दूसरे नेताओं की काली नजर महाकुंभ को लग गई थी. बुरी नजर लगने की वजह से ही महाकुंभ में भगदड़ की घटना हुई है.संतो को इस काली नजर की भनक नहीं लगी नहीं तो नजर उतारने के उपाय कर लेते. उन्होंने भगदड़ की घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है.

महंत रवींद्र पुरी ने जया बच्चन से पूछा है कि वह अखिलेश यादव के राज में हुई भगदड़ के बारे में बात क्यों नहीं करती हैं. उन्होंने अखिलेश राज में हुई भगदड़ को लेकर कभी सवाल नहीं उठाए? bकभी संख्या का पता नहीं पूछा, जबकि उसमें भी सैकड़ो लोगों की जान गई थी.

महंत रवींद्र पुरी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ दौरे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पीएम के आने पर संत महात्मा उन्हें आशीर्वाद देंगे. उनके दीर्घायु व स्वस्थ होने की कामना करेंगे. उनके मुताबिक पीएम मोदी से मुलाकात होने पर भी उनके सामने कोई मांग नहीं रखी जाएगी वक्फ बोर्ड के खात्मे समेत जो भी मांगे हैं, उन्हें दिल्ली में बाद में अलग से मुलाकात कर वहां रखा जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular