लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बीजेपी को बड़ी सफलता हासिल हुई है. मशहूर बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने के मौके पर अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं, जिसका सनातन धर्म से गहरा नाता है. बता दें कि इस वक्त पूरे देश का माहौल चुनावमय है, ऐसे में लोकप्रिय हस्ती का पार्टी में शामिल होना कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर सकता है. बीजेपी समेत तमाम दलों के स्टार प्रचारक इन दिनों चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं.
BJP ज्वाइन करने के मौके पर अनुराधा पौडवाल ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैं ऐसी सरकार में शामिल होने जा रही हूं, जिसका सनातन धर्म से गहरा नाता है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज (16 मार्च 2024) बीजेपी में शामिल हो रही हूं.’ बता दें कि अनुराधा पौडवाल ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुई हैं, जब देशभर में चुनावी बयार चल रही है. चुनाव आयोग दोपहर बाद लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान करने वाला है. इसे देखते हुए तमाम राजनीतिक दल अपने अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं.
भक्ति गीतों की वजह से नई पहचान
अनुराधा पौडवाल 90 के दशक की हिट गायिका हैं. अनुराधा अपने भक्ति गीतों के कारण काफी मशहूर हैं और उनकी लोकप्रियता एक समय में चरम पर थी. भक्ति और फिल्मी गीतों की वजह से अनुराधा पौडवाल घर-घर में जानी और पहचानी जाती हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव-2024 में वह पार्टी के लिए स्टार प्रचारक साबित हो सकती हैं. राजनीतिक पार्टियां स्टार प्राचरकों की भूमिका को अच्छी तरह से समझती हैं. एजेंडे को मतदाताओं तक पहुंचाने में राजनीतिक दलों की भूमिका बेहद अहम होती है.