Homeदेश विदेशओवैसी ने भारत-चीन सीमा के हालात पर क्या कहा, सरकार से किस...

ओवैसी ने भारत-चीन सीमा के हालात पर क्या कहा, सरकार से किस सवाल का मांगा जवाब

एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लद्दाख में भारत और चीन सीमा पर चरवाहों को कथित तौर पर अपनी ही जमीन में जाने से रोके जाने का सवाल उठाया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ”क्या नरेंद्र मोदी इस बात का जवाब देंगे कि भारतीय चरवाहों को अपनी ही जमीन पर जाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है.”

”अगर चुसुल में 450 वर्ग किलोमीटर में भारतीयों को नहीं जाने दिया जा रहा है तो कल्पना कीजिए की लद्दाख में कितने इलाके में उन्हें जाने से रोका जा रहा है.”

उन्होंने लिखा है, ”चार साल से अधिक समय से जमीन पर हमारी सबसे संवेदनशील सीमाओं में से एक का ये हाल है. हमारे सैनिक लद्दाख की 65 गश्ती चौकियों में से 26 पर नहीं जा सकते हैं. लेकिन 56 इंच छाती वाले हमारे पीएम ने चुप्पी साध रखी है.”

उन्होंने लिखा है कि नई संसद का गठन हो चुका है और वो सरकार को बाध्य कर देंगे कि वह बॉर्डर पर चल रहे हालात के बारे में सच बताए.

RELATED ARTICLES

Most Popular