Homeदेश विदेशडोनाल्ड ट्रंप दोषी क़रार, क्या अब राष्ट्रपति चुनाव लड़ पाएंगे?

डोनाल्ड ट्रंप दोषी क़रार, क्या अब राष्ट्रपति चुनाव लड़ पाएंगे?

एक ऐतिहासिक फ़ैसले में न्यूयॉर्क की अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी क़रार दिया है. सज़ा 11 जुलाई को सुनाई जाएगी. ट्रंप ने इस फ़ैसले को शर्मनाक और धांधली वाला बताया है.

अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार है, जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला चला और दोषी ठहराया गया हो.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रचार अभियान चलाने वाली टीम ने फ़ैसले को उचित ठहराते हुए कहा है कि ‘कोई भी क़ानून से ऊपर’ नहीं है.

डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं.

दोषी क़रार दिए जाने के बाद ट्रंप के प्रचार अभियान टीम ने उन्हें ‘राजनीतिक बंदी’ के रूप में पेश किया और दावा किया कि इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने चंदा दिया.

सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडन राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं. उनके प्रचार अभियान ने कहा है कि ट्रंप को अभी भी ‘बैलेट से हराना बाकी’ है.

ट्रंप पर 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने (हश मनी) की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के 34 आरोप हैं.

ट्रंप ने दस्तावेज़ों में हेरफेर के खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल के साथ यौन संबंध से भी इनकार किया है.

क्या ट्रंप चुनाव लड़ सकते हैं?

दोषी क़रार दिए जाने के बावजूद ट्रंप इसी साल नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में उम्मीदवार बने रह सकते हैं.अमेरिकी संविधान में राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए अपेक्षाकृति न्यूनतम पात्रता की ज़रूरत होती है, जैसे कि उम्र कम से कम 35 साल हो, अमेरिका का आजन्म नागरिक हो और अमेरिका में कम से 14 साल रहा हो.

आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकने वाला कोई क़ानून नहीं है, जेल में बंद व्यक्ति भी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular