लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”देश में चुनाव के रिजल्ट आए हैं. हम पहले से यही कह रहे थे कि ये लड़ाई मोदी बनाम जनता है. 18वीं लोकसभा चुनाव में विनम्रता से जनमत स्वीकार करते हैं. इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है. ये नतीजे मोदी के ख़िलाफ़ गया है.”