Homeदेश विदेशपाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री भारत से रिश्तों पर क्या...

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री भारत से रिश्तों पर क्या बोले?

पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि पाकिस्तान भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है.

इशाक डार पाकिस्तान सरकार के थिंकटैंक इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्ट्रैटेजिक स्टडीज़ के 51वें स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे.

डार ने कहा, ”पूर्व में भारत के साथ हमारे रिश्ते ऐतिहासिक तौर से खराब रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान निरंतर शत्रुता में विश्वास नहीं रखता. हम आपसी सम्मान, संप्रभुता और जम्मू-कश्मीर मसले के समाधान के आधार पर भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं.”

”पाकिस्तान कभी भी एक-तरफा फैसलों या भारत के थोपे हुए नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेगा. दक्षिण एशिया में हर रणनीतिक स्थिरता को बरकरार रखने के लिए हम हर कदम उठाने के लिए तैयार हैं.”

इशाक डार ने 5 अगस्त 2019 को हटाए गए धारा 370 का भी ज़िक्र किया.

डार ने कहा, ”भारत, पाकिस्तान के भविष्य और 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटाने के भारत के अकेले लिए गए और अवैध फैसले पर बात करने के लिए बेहतरीन वक्त है जिसने द्वि-पक्षीय रिश्तों को प्रभावित किया. अब ये भारत पर निर्भर करता है कि वो ऐसे कदम उठाए जिससे दोनों पक्षों के बीच हर मुद्दे पर संवाद स्थापित हो.”

इशाक डार ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ रिश्तों को बेहतर करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने की ज़रूरत है और पाकिस्तान भी इसके लिए तैयार है.

RELATED ARTICLES

Most Popular