Homeदेश विदेशएलन मस्क ने पीएम नरेंद्र मोदी को क्यों दी बधाई

एलन मस्क ने पीएम नरेंद्र मोदी को क्यों दी बधाई

अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनने पर बधाई दी है. एक्स पर नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या दस करोड़ को पार कर गई है. एलन मस्क एक्स के मालिक भी हैं.

एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा,” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनने पर बधाई.”

दुनिया के जिन बड़े नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या काफी ज्यादा है, उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल हैं.

हालांकि ट्रंप को 2021 से 2023 तक इस प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया गया था.

ट्रंप के 8.77 करोड़ फॉलोअर्स हैं. जो बाइडन के 3.81 करोड़ और अर्दोआन के 2.15 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

भारतीय नेताओं में राहुल गांधी के 2.64 करोड़ फॉलोअर्स हैं. अरविंद केजरीवाल के 2.75 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular