उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी मुल्कों- पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता जाहिर की है. सीएम योगी ने कहा कि हम सब की सहानुभूति उनके प्रति होनी चाहिए. अखंड भारत के सपने के बाद ही इस घटना का समाधान हो पाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में 1947 में 22 फीसद हिन्दू थे आज 7 फीसद रह गए हैं. हमारी सबकी साहनभूति उन हिन्दुओं के साथ होना चाहिए. अखंड भारत का सपना ही इस तरह के घटना का समाधान होगा. सीएम योगी ने कहा कि या तो पाकिस्तान खत्म हो जाएगा या फिर उसका विलय होगा.
सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना
सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले को लेकर विपक्षी दलों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम आभारी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जिन्होंने इतिहास के काले अध्यायों से पर्दा उठाकर देश की जनता के आंखों को खोलने का काम किया है. इतिहास की इन गलतियों के परिमार्जन का रास्ता बनाने का एक आह्ववान किया है. उसी आह्वान से आप सबको जोड़ने के लिए मैं यहां आया हूं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘जो दृश्य 1947 में हुआ था वही दृश्य आज हम सब को बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है. एक करोड़ हिन्दू किस तरह से आज अपनी अस्मिता को बचाने के लिए चिल्ला-चिल्लाकर गुहार लगा रहे हैं. और दुनिया के मुंह सिले हैं. भारत के अंदर भी कथित सेक्युलरिस्ट के मुंह भी सिले हुए हैं इनके मुंह से भी एक भी शब्द नहीं निकल रहा है. क्योंकि उनको भय है कि अगर इन निरीह कमजोर लोगों के लिए पक्ष में इन्होंने आवाज निकाली तो इनका वोटबैंक खिसक जाएगा.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को अपने वोटबैंक की चिंता है लेकिन इनकी मानवीय संवेदना मर चुकी है. मानवता के लिए इनके मुँह से एक भी शब्द नहीं निकलने वाला है.