Homeउत्तर प्रदेशCM योगी ने सांसद रवि किशन पर कसा तंज, जानें क्या कहा

CM योगी ने सांसद रवि किशन पर कसा तंज, जानें क्या कहा

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन पर दिए गए बयान अक्सर चर्चा का केंद्र बने रहते हैं. कई बार उन्होंने मजाकिया अंदाज में उनपर तंज कसा है. इसके वीडियो भी सामने आते हैं. अब एक बार फिर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम योगी रवि किशन पर महाकुंभ के बहाने तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं.

सीएम योगी अपने बयान में मुसकुराते कहते हैं, ‘मैं सबसे पहले आपको अपने ओर से महाकुंभ आयोजन के लिए बधाई देता हूं. आपको भी समय मिलेगा तो एक बार जरूर जाइएगा. आपको भी एक बार जाना चाहिए और इसका हिस्सा बनना चाहिए. रवि किशन की तरह माया और मोह में बहुत ज्यादा नहीं पड़िए. आप देख रहे थे न, वो यहां जमीन के दाम की चर्चा कर रहे थे.’

मुख्यमंत्री ने हंसते हुए रवि किशन पर तंज भरे लहजे में कहा, ‘उन्होंने 20 लाख में जमीन ली थी और अब वो अपनी उस जमीन का 20 करोड़ मांग रहे हैं. मात्र 20 लाख में खरीदी थी. अपनी जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए वो केवल ऐसा बोल रहे थे. लेकिन कभी आपको खरीदना पड़े तो आप 20 लाख से ज्यादा मत देना.’अब सीएम योगी द्वारा दिए गए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

RELATED ARTICLES

Most Popular