बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट जारी की है.
इससे पहले पार्टी ने तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीजेपी की तरफ़ से कहा गया है कि पिछली लिस्ट में दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए बताए गए नामों पर ध्यान न दिया जाए.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव होगा. इसके लिए तीन चरण में- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा जबकि नतीजा चार अक्टूबर को आएगा.
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में चुनावी शंखनाद के बीच बीजेपी ने एक प्रक्रिया के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी. बीजेपी पूरे जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी.”