Homeदेश विदेशअब बस बहुत हुआ, बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

अब बस बहुत हुआ, बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान आया है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत निराश और भयभीत हूं. बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं. उन्होंने कहा, बस अब बहुत हुआ.

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, अब बहुत हुआ. उन्होंने कहा, ”जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी अन्य जगहों पर घात लगाए बैठे थे.”

किसी भी समाज में इसकी अनुमति नहीं- राष्ट्रपति मुर्मू 

राष्ट्रपति ने कोलकाता की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, किसी भी सभ्य समाज में महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं दी जा सकती. समाज को भी ईमानदार, निष्पक्ष और आत्मनिरीक्षण होना चाहिए.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, अक्सर निंदनीय मानसिकता वाले लोग महिलाओं को कम इंसान, कम शक्तिशाली, कम सक्षम, कम बुद्धिमान के रूप में देखते हैं. कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचारों की अनुमति नहीं दे सकता. जो लोग इस तरह के विचार रखते हैं, वे महिला को एक वस्तु के रूप में देखते हैं. भय से मुक्ति पाने के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करना हमारी बेटियों का कर्तव्य है.

उन्होंने कहा, ”निर्भया के बाद 12 सालों में अनगिनत रेपों को समाज भूल चुका है, यह सामूहिक भूलने की बीमारी सही नहीं है. इतिहास का सामना करने से डरने वाले समाज सामूहिक स्मृतिलोप का सहारा लेते हैं; अब भारत के लिए इतिहास का सामना करने का समय आ गया है.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, समाज को खुद से कुछ कड़े सवाल पूछने की जरूरत है. कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचारों की अनुमति नहीं दे सकता.

9 अगस्त को डॉक्टर के साथ हुआ था रेप

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी कर रही जूनियर डॉक्टर के साथ 9 अगस्त को रेप किया गया था. इसके बाद जूनियर डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. डॉक्टर के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान मिले थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, पुलिस के सुस्त रवैये के चलते कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है.

इस घटना के विरोध में देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल बुलाई थी और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग भी उठाई है. इतना ही नहीं कोलकाता रेप केस के खिलाफ बंगाल समेत पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular