Homeदेश विदेशगुजरात में भारी बारिश के बाद वडोदरा, जामनगर और पोरबंदर के कई...

गुजरात में भारी बारिश के बाद वडोदरा, जामनगर और पोरबंदर के कई इलाक़े जलमग्न, 26 की मौत

गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई ज़िलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भारी बारिश से प्रभावित वडोदरा, मोरबी और पोरबंदर ज़िलों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.हालांकि मध्य गुजरात में बारिश रुक गई है और पिछले तीन दिनों से पानी में डूबे वडोदरा शहर में बाढ़ का पानी उतरना शुरू हो गया है.

लेकिन सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं.गुरुवार को द्वारका, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, अमरेली और सुरेंद्रनगर जिलों में भारी बारिश हुई है.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इन तीन दिनों में गुजरात में 26 लोगों की जान चली गई है.

गुजरात बाढ़

कच्छ में भारी बारिश के कारण मांडवी तालुका में हर तरफ पानी ही पानी है. यहां बड़ी रेलिंग में फंसे मजदूरों को निकाला गया.

गुरुवार को भी राज्य के कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

गुजरात सूचना विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गुजरात में 1,785 नागरिकों को बचाया गया है और 13,183 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

इस बीच मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने जामनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, वहीं दूसरी ओर गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने वडोदरा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

बाढ़ के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फ़ोन पर बात कर हालात की जानकारी ली है.

RELATED ARTICLES

Most Popular